परसिया: परासिया: पांच देशी कट्टे व 16 कारतूस के साथ चांदामेटा का युवक पकड़ाया, महाराष्ट्र पुलिस ने की कार्रवाई
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले की सोनाला थाना पुलिस ने चांदामेटा के 2 युवकों को 5देशी कट्टे और 14 जिंदा कारतूस के साथ स्विफट डिजायर कार से अवैध हथियार की तस्करी करते हुए पकडाए। एक युवक भागने मे ंसफल हो गया। बुलढाना के सोनाला थाना पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। चांदामेटा थाना प्रभारी ने बुधवार को 8 बजे बताया महाराष्ट्र पुलिस ने शिनाख्त की है।