कोडरमा: छठ पर्व की तैयारी में नगर परिषद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई और सुरक्षा पर दिया ज़ोर
छठ महापर्व के मद्देनज़र नगर परिषद की ओर से तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। बुधवार को सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने उपायुक्त ऋतुराज और नगर प्रशासक अंकित गुप्ता के निर्देश पर शहर के प्रमुख छठ घाटों — इंदरवा, भास्कर, कोरियाडीह और महतोहारा तालाब — का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई निरीक्षक राजू राम को निर्देश दिया