कोटड़ी: कोठाज गांव में यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं होने पर किसानों का प्रदर्शन, पांच दिन में आपूर्ति का आश्वासन<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
कोटडी उपखंड क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति कोठाज पर लंबे समय से यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त हो गया। आज शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ी संख्या में काश्तकार जीएसएस कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए खाद की शीघ्र आपूर्ति की मांग की। किसानों ने बताया कि रबी सीजन में फसलों की बढ़वार के लिए यूरिया खाद बेहद आवश्यक है, लेकिन अब त