रानीगंज: राजापुर खरहर गांव में बदमाशों ने आटा चक्की संचालक के साथ की मारपीट, लूटे रुपए
प्रतापगढ़ जनपद के राजापुर खरहर निवासी उमेश द्विवेदी घर से थोड़ी दूर आटा चक्की की दुकान खोल रखी है। सोमवार की शाम लगभग 7 बजे वह चक्की पर गेहूं की पिसाई कर रहा था। उसी बीच दो युवक पहुंचे और दो किलो आटा मांगा। आटा लाने गया तो युवक दुकान में दाखिल हो गए और मारने पीटने लगे। दस हजार रुपए भी छीनकर शटर को गिराकर अंदर बंद करके भाग गए।