चान्हो में नवभारत निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में भाजपा रांची ग्रामीण द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि समीर उरांव ने अटल जी के विचारों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बताया। सन्नी टोप्पो ने युवाओं से सेवा भाव अपनाने की अपील की। शालिगराम पांडे का अभिनंदन व 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल। वितरण किया।