प्रतापगढ़: बरोठा में शरद पूर्णिमा मेला शुरू, भव्य उत्सव और रंगारंग कार्यक्रमों से गुलजार हुआ माहौल
जिले की ग्राम पंचायत बरोठा में शरद पूर्णिमा मेला बड़े हर्षोउल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शुरू हुआ। यह मेला ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता और सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मेले का औपचारिक उद्घाटन सरपंच झुझारलाल मीणा ने किया। उद्घाटन के बाद वाड़ी का भव्य जुलूस गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए तालाब तक पहुंचा। यहां वाड़ी का विधिवत विसर्जन किया गया।