डुमरी: नोहटा अंबा टोली में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Dumri, Gumla | Oct 30, 2025 डुमरी थाना क्षेत्र के नोहट्टा नवाटोली निवासी25 वर्षीय रिचर्ड लकड़ा ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।गुरुवार को डुमरी एसआई रमेश महतो ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गए।मृतक के परिजनों में अमल खलखो ने पुलिस को बताया कि उसकी मौत फांसी लगाकर खुदकुशी करने से हुवी है, पुलिस हालांकि मामले की जांच कर रही है।