बड़वारा: खरहटा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन शिकायत लेकर कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, सुराग नहीं
Badwara, Katni | Nov 25, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खरहटा में सनी बर्मन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गई वहीं एक माह का समय बीतने के बाद भी मा.ले का कोई सुराग नही लगा परिजन शिकायत लेकर कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।