गभाना: पिसावा पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
इंस्पेक्टर पिसावा रवि चंद्रावल ने बताया कि उपनिरीक्षक विकास चौहान फोर्स के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गश्त कर रहे थे। तभी राऊपुर के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई पड़ा। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राजू पुत्र रनवीर निवासी चीती थाना पिसावा बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ है।