ऊंचाहार: बेहीखोर गांव की महिला ने परिवारीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया, थाने में दी तहरीर
ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के बेहीखोर गांव की रहने वाली सोनम श्रीवास्तव ने जगतपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि,उसके पति के चाचा व उनकी पत्नी द्वारा आये दिन उसे प्रताड़ित किया जाता हैं और अनावश्यक ही गालीगलौज करते हैं।पति के चाचा कहते है कि, हमारी पत्नी दलित है।फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।शनिवार को पुलिस ने जांच की बात कही है।