कोरबा: 55 वर्षों से परंपरा को संजोए बालकोनगर दुर्गा पूजा उत्सव, देखिए आकर्षक पंडाल का मनमोहक वीडियो
Korba, Korba | Sep 30, 2025 नवरात्रि के शुभ अवसर पर बालकोनगर के सेक्टर-3 स्थित दुर्गा पंडाल में माता आदिशक्ति की स्थापना हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ की गई। पूजा की शुरूआत बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार द्वारा किया गया। सीईओ सहित बालको परिवार के अन्य सदस्यों ने मां दुर्गा की आराधना कर कंपनी और क्षेत्र की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना की।बालकोनगरवासियों ने बा