गोंडा: टामसन इंटर कॉलेज मैदान में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लगाई गई 150 पटाखों की दुकानें, हर दुकान पर अग्निशमन यंत्र मौजूद
Gonda, Gonda | Oct 20, 2025 दीपावली त्यौहार के तहत टामसन इंटर कॉलेज मैदान में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार 150 से अधिक पटाखे की दुकान लगाई गई है,हर पटाखे की दुकान पर नो स्मोकिंग का बोर्ड लगने के साथ अग्निसामान यंत्र मौजूदहै,अग्निशमन अधिकारी ने रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि पटाखे की दुकान जहां लगाई गई है ,वहां पर अग्निशमन वाहन को खड़ा किया गया है वहां पर हमारे कर्मचारी मौजूद है।