दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के रेलवे स्टेशन परिसर माल गोदाम साइड का है।जहां एक लड़की के द्वारा अपनी ही माँ और सौतेले पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।लड़की का कहना है कि उसका पिता दिव्यांग है। सौतेला पिता और उसकी मां ने मिलकर उसको 80000 रुपए में बेच दिया।आरोप यह भी है कि अब तक जबरन उसकी चार बार शादी कर दी जहां से वह बचकर भाग कर निकल आई है।