बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने शिवानंद दास को कबीर मठ का न्यास धारी महंत नियुक्त किया है। धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने इस संदर्भ में ज्ञापन 2505 के तहत नियुक्ति पत्र जारी किया है। विदित हो कि फतवा का कबीर मठ में महंत को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। शिवानंद दास मठ का 27 वां न्यास धारी महंत नियुक्त हुए हैं। उनके चाहने वालों में खुशी है।