पतना: बड़ा दिग्घी गांव में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का बीडीओ ने किया उद्घाटन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतना अंतर्गत बड़ा दिग्घी गाँव में गुरुवार की रात 8 बजे फाईलेरिया उन्मूलन हेतु रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिवेस द्विवेदी, प्रधान, वार्ड सदस्य एवं डॉ. सत्ती बाबू डाबड़ा जिला वीबीडी सलाहकार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जहां इस कार्यक्रम में 20 साल से ऊपर के सभी लोगों का रक्तपट संग्रह किया जा रहा