झाबुआ: अष्टलक्ष्मी मंदिर में पितृ भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, किया कथा श्रवण
Jhabua, Jhabua | Sep 14, 2025 14 सितम्बर को शाम 5 बजे झाबुआ में स्थानीय गादिया कॉलोनी के अष्टलक्ष्मी मंदिर पर आचार्य शिवरतन जी जोशी एवं मूल भागवत प्रवक्ता आचार्य गोविन्द जोशी तथा कथा वाचक हेमंत तिवारी के मार्गदर्शन मे आयोजित पितृ भागवात कथा में तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचे ओर कथा का श्रवण किया। इस दौरान कथावचक हेमंत तिवारी के द्वारा भागवत सप्ताह का महत्व बताया गया।