कपड़े सिलाई के पैसे मांगने पर मारपीट करने का मामला,आरोपी गिरफ्तार: सिलाई के पैसे मांगने पर दर्जी से मारपीट करने वाला आरोपी शरिक पुत्र खलील अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इब्लेहसन,फुरकान,रिहान,शरिक व फरमान पर मारपीट का आरोप है। मामला अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर तुगलकाबाद से जुड़ा है। गांव निवासी सरफराज दर्जी की दुकान करता है। आरोप है कि 16 जुलाई सुबह करीब 9:30 बजे सरफराज ने इब्लेहसन के कपड़े सिलाई करने के बाद कपड़े सौंपते हुए सिलाई के पैसे मांगे तो इब्लेहसन गाली गलौज करने लगा,विरोध करने पर इब्लेहसन परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट करने को उतारू हो गया। उक्त आरोपियों ने मिलकर सरफराज पर तबतोड वार किए। इस दौरान वह गंभीर रू