सीमलवाड़ा: गोविंद गुरु राउमावि बांसिया में छात्र संसद का गठन, पीएम मोदी की विशाल जनसभा बांसवाड़ा में, कार्यकर्ताओं में उत्साह
गोविंद गुरु राउमावि बांसिया में छात्र संसद गठन मतदान परिणामों के अनुसार महिपाल बारिया को विद्यालय संसद का प्रधानमंत्री चुना गया। वहीं कल्पना रोत अनुशासन मंत्री, जयशा बंजारा सांस्कृतिक मंत्री, विशाखा राठौड़ खेल मंत्री, निखिल पारगी स्वच्छता मंत्री, शीला बंजारा बागवानी मंत्री एवं दक्षा बरांडा को विपक्ष का नेता चुनी गई है। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी पूरी।