सेंधवा: सेंधवा मंडी में मक्का की कम कीमतों पर किसानों ने शुक्रवार को किया जमकर विरोध
सेंधवा कृषि उपज मंडी में मक्का की कम कीमतों को लेकर शुक्रवार को किसानों ने जमकर विरोध किया। नीलामी रोकने के बाद किसान मंडी से बाहर निकलकर किला गेट चौराहे पहुंचे और कलेक्टर को बुलाने की मांग पर हाईवे पर धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को सेंधवा कृषि उपज मंडी में मक्का की भारी आवक के बीच किसानों ने अपनी उपज के कम दाम मिलने पर विरोध जताया।