चांडिल: चौका के श्री श्री सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर में शहीद अजीत धनंजय महतो स्मृति समिति की बैठक हुई
चौका स्थित श्री श्री सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार दोपहर 12 बजे पूर्व जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी की अध्यक्षता में शहीद अजीत धनंजय महतो स्मृति समिति की बैठक हुई।समिति का पुनर्गठन किया गया,जिसमें अध्यक्ष सुफल चंद्र महतो,वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव एवं जयदेव साव,उपाध्यक्ष राजेन उरांव एवं अमृत रंजन महतो,सचिव शिवेश्वर महतो,उप सचिव सुभाष।