पिरदा गांव में आयोजित रामनामी मेला में युवक का अपहरण कर चाकू दिखाकर मारपीट करने का मामला, FIR दर्ज
Sakti, Sakti | Nov 1, 2025 पुलिस के मुताबिक, नरियरा गांव का युवक सुमित रात्रे ने बताया कि वह पिरदा गांव रामनामी मेला देखने गया था। वहां उसके गांव के नीलकंठ रात्रे और उसके दो बेटे किशन रात्रे, धनराज रात्रे जबरन बाइक में बैठाकर उसे नरियरा गांव ले गए। वहां पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और चाकू दिखाकर मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है।