तिल्दा: तिल्दा के पी आर ज्वेलर्स में दीवाली पर्व पर अपार भीड़, मनपसंद ज्वेलरी खरीदने का सुनहरा अवसर
Tilda, Raipur | Oct 18, 2025 तिल्दा स्टेशन चौक स्थित पी आर ज्वेलर्स में दीपावली पर्व पर अपार भीड़ है साथ ही आज धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के लिए सोने चांदी के आभूषण का विशेष संग्रह यहां पर है तिल्दा नेवरा शहर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में भारी संख्या में लोग ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं और इस धनतेरस दीपावली पर्व पर मनपसंद ज्वेलरी खरीद रहे हैं। पी आर ज्वेलर्स विश्वास का प्रतीक है