संडीला: अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहनगर में एक माह पूर्व दिल्ली से आए मजदूर का शव कोठरी में लटकता मिला
Sandila, Hardoi | Nov 11, 2025 मंगलवार की सुबह अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहनगर मजरा गोडवा गांव में कच्चे घर की कोठरी में मजदूर का शव रस्सी से लटकता हुआ मिला है , परिजनों के मुताबिक एक माह पूर्व युवक दिल्ली से आया था , पेट दर्द से परेशान रहता था । फतेहनगर निवासी राजकुमार ने बताया उसका भाई राजेश 30 एक माह पूर्व दिल्ली से मजदूरी करके आया था ।