#शामली: #DM #अरविंद #कुमार #चौहान ने बुजुर्ग महिला की जमीन विवाद की समस्या सुनी।
#शामली: #DM #अरविंद #कुमार #चौहान ने बुजुर्ग महिला की जमीन विवाद की समस्या सुनी। घुटनों पर बैठकर, उन्होंने मानवता की मिसाल पेश की और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। पीड़िता ने आशीर्वाद दिया: "बेटा, तू हमेशा खुश रहो।"