सिरसागंज: सिरसागंज नगर में पहुंची मुलायम सिंह स्मरण साइकिल यात्रा, तीन दिवसीय यात्रा सैफई के लिए रवाना होगी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित 'मुलायम स्मरण साइकिल यात्रा' बुधवार शाम करीब 6 बजे सिरसागंज पहुंची। यह तीन दिवसीय यात्रा आगरा से शुरू होकर सैफई स्थित नेताजी के समाधि स्थल तक जा रही है।यात्रा बुधवार शाम सिरसागंज के करहल रोड स्थित केआर पैलेस पर पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था की गई है।