खरगापुर: खरगापुर क्षेत्र में डीपी से टूट चुके पोल, बिजली को लेकर ग्रामीण परेशान,4 साल से नहीं हुई सुनवाई #Jansamasya
मामला खरगापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नोरपारा का है जहां पर ग्रामीणों को खेती के बिजली नहीं मिल रही है, जिस कारण ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण का कहना है कि डीपी से पोल टूट चुके है, बिजली नहीं है।4 साल से लगातार शिकायत कर रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।