अजयगढ़: अजयगढ़ में फिर प्लॉट घोटाला उजागर, कॉलोनी माफिया बेखौफ, खरीदार ठगे गए
Ajaigarh, Panna | Nov 27, 2025 अजयगढ़ के कुशियाना मोहल्ला स्थित वाई.के.-7 क्षेत्र में आराजी नंबर 311 पर फर्जी कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अशोक दिवेदी ने आरोप लगाया कि कॉलोनी विकसित करने के नाम पर नाली, सड़क, पार्किंग, मंदिर और पानी की सुविधा देने का दावा किया गया, लेकिन जैसे ही प्लॉट बिके—सभी सुविधाएँ गायब हो गईं और मौके पर नक्शे के उलट निर्माण दिखा। व