सिरोही: सिरोही के चोटिला रपट पर काई जमने से लगातार हो रहे हैं हादसे, कई बाइक सवार नीचे गिरकर घायल हो चुके हैं
Sirohi, Sirohi | Oct 21, 2025 चोटिला रपट अब हादसों का सबब बन चुकी है। बारिश की सीजन खत्म हुए करीब एक महीना बीत चुका है मगर रपट पर पानी चलने से काई जम गई है जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। उन्होंने बताया कि महज एक घंटे में करीब 14 लोग नीचे गिर गए जिससे वह घायल हो गया। वही उन्होंने अधिकारियों से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।