भवनाथपुर सिएचसी से महज 20 गज की दूरी पर संचालित यादव मेडिकल हॉल में कथित अवैध इलाज के दौरान 7 वर्षीय मासूम की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पहचान कुंदन कुमार (7 वर्ष), पिता सदानंद चेरो, निवासी बागेसोती सेमइलावा, कोण (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।