ब्यावर: भगवानपुरा के ग्रामीणों ने 1100 बीघा रिको में जमीन जाने से रोकने की उठाई मांग, बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Beawar, Ajmer | Nov 8, 2025 शनिवार को 10:30 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुरा के ग्रामीणों ने रिको में जमीन जाने से रोकने की उठाई मांग बिजयनगर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 1100 बीघा चरागाह भूमि बचाने की गुहार बिजयनगर। भगवानपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।