खिरिया कला निवासी 80 वर्षीय मोहनलाल इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर आए थे, जहां उनकी जांच व इलाज डॉक्टर आशीष तिवारी द्वारा किया गया। इलाज के बाद मोहनलाल अपने घर चले गए, लेकिन वे अनजाने में अपना पैसों से भरा बैग अस्पताल में ही छोड़ गए। बैग की तलाशी लेने पर उसमें ₹3000 रुपए निकले। जिसको वापस वृद्ध को लौटाया गया डॉ के द्वारा।