दांतारामगढ़: पचार के सरकारी स्कूल की अध्यापिका साइबर ठगी का शिकार हुई, 99,500 रुपए उड़ाए गए
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के पचार गांव के सरकारी स्कूल की अध्यापिका रेणु सैनी से 99500 रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोन कर पति के कहने पर रुपए भेजने के बहाने पहले पैसे भेजे और फिर अधिक रुपए भेजने की बात कहकर वापस रुपए भेजने की बात कर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है