करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडोरा में मालिक की आत्महत्या के बाद कुत्ता उसके शव केे पास पूरी रात बैठा रहा और पोस्टमार्टम से लेकर अतिंम संस्कार तक साथ नहीं छोडा। बडोरा निवासी 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने सोमवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जब परिजनों ने देखा तो कुता रात भर सेे शव के पास बैठा था सुबह 11 बजे करैरा पीएम के लिए लाए तो साथ आया।