फुल्लीडूमर: पथलकुड़िया गांव: किसान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, पड़ोसी ने धारदार हथियार से की हत्या
बीते सोमवार को खेसर थाना क्षेत्र के पथलकुड़िया गांव में जमीन विवाद में 65 वर्षीय डोमन यादव की हत्या से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी मृतक के छोटे भाई बुद्धदेव यादव का भी भागलपुर में इलाज चल रहा है  खेसर पुलिस ने एक नामजद आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया।