झज्जर: बाकरा हेड में मिला एक युवक का शव, पहचान रोहतक के शिव नगर निवासी के रूप में हुई
बाकरा हेड में एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान रोहतक की शिव नगर कालोनी निवासी करीब 23 वर्षीय सौरभ पुत्र नसरुदीन के तौर पर हुई है। मामले के जांच अधिकारी योमेश कुमार ने बताया कि सौरभ बीती तेरह दिसंबर को अपनी दुकान पर एक घंटे में लौटने की बात कह गया था जो वापिस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी गई। इसके बाद से सौरभ की तलाश की जा