पातेपुर: पातेपुर के डभैच्छ गांव के मजदूर युवक की कोयंबटूर में हत्या, शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
पातेपुर के डभैच्छ गांव के मजदूर युवक की तमिलनाडु के कोयंबटूर में हत्या कर दी गई। सोमवार की दोपहर 3 बजे के करीब एयर एंबुलेंस से मजदूर के शव को पटना लाया गया। जहां से सड़क मार्ग से शव मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक डभैच्छ गांव निवासी स्व जयदेव गिरी के 32 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार गिरी है। वह 9 माह पूर्व मजदूरी करने तामिलनाडु गया था।