ज़मानिया: गाजीपुर में पुलिस ने मानक से अधिक आवाज वाले 36 लाउडस्पीकर हटवाए, एक लाउडस्पीकर उतारा गया और आवाज कम कराई गई
गाजीपुर प्रशासन ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई।पुलिस टीमों ने तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन 36 लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित सीमा तक कम कराई।