बारा: थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने ड्रोन की अफवाह रोकने के लिए थाना परिसर में की बैठक
Bara, Allahabad | Sep 28, 2025 थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने आज रविवार शाम समय लगभग 06:15 के आसपास ड्रोन की अफवाह को रोकने के लिए ग्राम प्रहरी के साथ थाना प्रभारी ने की बैठक।ड्रोन जैसी अफवाह को रोकने के लिए दिया दिशा निर्देश। सभी ग्राम प्रहरी को एक टॉर्च थाना प्रभारी ने दिया।कहाँ की कोई समस्या होने पर सूचना देने के लिए दिए निर्देश।