लाडपुरा: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में चाकू से हमले में दो युवक गंभीर घायल, पुलिस मौके पर पहुंची
Ladpura, Kota | Oct 17, 2025 प्रेम नगर में चाकू से हमला, दो युवक घायल कोटा। प्रेम नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गढ़वाल साइकिल स्टोर निवासी साहिल सेन उर्फ शिवांश और नरेंद्र सेन पर चाकू से आत्मघाती हमला किया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला नजदीकी दुकानदार सौरभ रैगर, विक्की रैगर और कटिंग की दुकान पर मौजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल