लाडपुरा: तेज रफ्तार कार ने 7 माह की 'लक्ष्मी' को कुचला, मां के साथ चल रही बच्ची को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम, ड्राइवर फरार
कोटा शहर में दर्दनाक सड़क हादसे में सात माह की बच्ची की मौत हो गई। मार्बल चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद परिजन घायल बच्ची को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।