चित्तौड़गढ़: सेंती में हुई दुर्घटना में घायल बाइक सवार की हुई मौत, सब्जियां बेचकर लौटते समय कार ने मारी थी टक्कर
सेंती में उदयपुर रोड पर हुई दुर्घटना में घायल बाइक सवार की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. कार से दुर्घटना होना बताया गया. चिक्सी के सरपंच प्रतिनिधि रोहित साहू ने बताया कि जीतावल गाँव के 52 वर्षीय बालू राम पुत्र हेमराज कुमावत 8 अक्टूबर को सब्जियां लेकर चित्तौड़गढ़ सब्जी मंडी आए थे. सब्जियां बेचने के बाद वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि........