थाना कांठ के ग्राम कुम्हरिया जुबला निवासी नेपाल उर्फ निपले पुत्र भगवान दास चरस की बिक्री कर रहा था। किसी व्यक्ति ने तभी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थाना कांठ में तैनात उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मार कर उसे ग्राम ज्ञानपुर के मोड़ पर दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 522 ग्राम चरस और चरस की बिक्री के 650 रुपए बरामद हुए।