दतिया नगर: नगर की कुलदेवी बड़ी माता विजय काली मंदिर में नवरात्र पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नगर की कुलदेवी बड़ी माता विजय काली के दरबार में शारदीय नवरात्र के दौरान शक्ति परिषद दलों की भीड़ उमड़ी यहां नवरात्र पर लगने वाले पारंपरिक मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की । विजय कई बड़ी माता की स्थापना स्टेट कालीन समय में राजा विजय बहादुर ने कराई थी समुचित क्षेत्र के लोग इन्हें कुलदेवी के रूप में पूजते हैं ।