चिचोली: भांडवा गांव में घास काटने गई बालिका का शव कुएं में मिला, पोस्टमार्टम हुआ
Chicholi, Betul | Sep 22, 2025 चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भांडवा में घास काटने गई 13 वर्षीय बालिका का शव घर के पीछे बने कुएं में तैरता मिला पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्यवाही कर बालिका का पोस्टमार्टम सोमवार दो पर 2:00 बजे कराया गया।