रैपुरा: पवनसुत धाम चमरैया में श्रीमद् भागवत कथा व 18 पुराण आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न
Raipura, Panna | Oct 10, 2025 रैपुरा–मोहन्द्रा मार्ग पर स्थित ताखौरी से लगभग 5 किलोमीटर दूर पावन धार्मिक स्थल पवनसुत धाम चमरैया में आगामी 24 नवंबर 2025 से श्रीमद् भागवत कथा एवं 18 पुराण का भव्य आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है।इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धाम परिसर में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें रैपुरा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं समाजसेवी शामिल हुए।