लौरिया: लौरिया स्टेडियम पहुंचे पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह, कई घोषणाएँ की
बेतिया के लौरिया स्टेडियम पहुंचे पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह, रनिंग ट्रैक, ट्रैकसूट–जूते, शौचालय व शिक्षा-सहायता की बड़ी घोषणाएँ। रविवार को साहु जैन स्टेडियम लौरिया में बच्चों और युवाओं का उत्साह उस समय चरम पर पहुँच गया, जब अपने वादों को पूरा करने पहुँचे रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।