पाली: एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई, सदर थाना पुलिस ने 118 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Pali, Pali | Dec 19, 2025 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाली शहर के सदर थाना पुलिस ने पणिहारी चौराहे के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली। कार की डिग्गी और सीटों के नीचे छिपाए गए छह कट्टों में कुल 118 किलो डोडा-पोस्त मिला। पुलिस ने जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी धीरेन्द्र पुत्र अचलुराम को गिरफ्तार किया है।