राजनांदगांव: चिखली पुलिस की कार्रवाई में एक व्यक्ति गिरफ्तार, 16 पौवा व्हिस्की बरामद, ₹2040 की शराब जब्त, आरोपी पर FIR दर्ज
चिखली पुलिस की कार्यवाही एक व्यक्ति गिरफ्तार 16 पौवा व्हिस्की बरामद, 2040 रुपये की शराब जब्त आरोपी पर FIR दर्ज राजनांदगांव जिले के चिखली चौकी पुलिस ने 15 सितम्बर सोमवार रात 11:50 बजे शासकीय प्रेस के पास अवैध शराब बेचते हुए कैलाश निषाद (उम्र 25 वर्ष) को पकड़ा। आरोपी के पास से 16 पौवा सीजी फाइन डिलक्स व्हिस्की और ₹120 नगद जब्त किए गए, कुल कीमत ₹2040 आंकी