लखनपुर: NH 130 स्थित उदयपुर बैगापारा चौक में इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी ठोकर, दंपति घायल, उपचार जारी
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित उदयपुर बैगा पारा चौक में सोमवार की सुबह इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवारो को जोरदार ठोकर मार दी।मोटरसाइकिल में सवार दंपति सुशीला कुजूर पति तेज राम घायल हो गए। उदयपुर मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह के द्वारा घायल दंपति को उपचार हेतु उदयपुर अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है।