पोड़ैयाहाट: संथालों के धर्मस्थल लोगो बुरु जाने वाले काफिले को प्रखंड परिसर पोड़ैयाहाट में BDO ने हरी झंडी दिखाई
संथाल आदिवासियों के सबसे बड़े धर्मस्थल लोगो गुरु जाने वाले काफिले को प्रखंड परिसर पोड़ैयाहाट में हरी झंडी दिखाकर मंगलवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने रवाना किया। बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लोगो बुरु धाम में संथाल आदिवासियों का सबसे बड़ा पूजन समारोह चल रहा है ।इसमें देश-विदेश के संथाल समाज के लोग भी भाग ले रहे हैं।